नई दिल्ली। दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 12 सितंबर को रिंग में वापसी करेंगे। वह 12 सितंबर को एक प्रदर्शनी मैच में रॉय जोन्स जूनियर के खिलाफ लड़ेंगे।
टायसन, जो पिछले महीने 54 वर्ष के हुए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वापसी की घोषणा की।
टायसन ने ट्वीट किया, “मैं 12 सितंबर को रॉय जोन्स जूनियर के खिलाफ रिंग में वापसी कर रहा हूं।”
यह मुकाबला लॉस एंजिल्स के डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में होगा और इसे पे-पर-व्यू के साथ-साथ मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म ट्रिलर पर प्रसारित किया जाएगा।
बता दें कि 12 मई को, पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन, टायसन ने बॉक्सिंग रिंग में संभावित वापसी की ओर संकेत किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘आई एम बैक’ कहते हुए एक संदेश पोस्ट किया था।
रॉय से पहले कहा जा रहा था कि टायसन पूर्व प्रतिद्वंदी इवेंडर होली फील्ड और न्यूजीलैंड के रग्बी खिलाड़ी सोनी बिल विलियम के खिलाफ रिंग में वापसी कर सकते हैं। वहीं यह खबर भी आई थी कि टायसन चैरिटी मैच भी खेल सकते हैं।
टायसन ने रिटायर होने से पहले अपने 58 पेशेवर मुकाबलों में से 50 जीते थे। उन्होंने 2005 में केविन मैकब्राइड से हारने के बाद अपने करियर पर ब्रेक लगा दिया था। अपने कैरियर में 300 मिलियन डॉलर की कमाई के बावजूद माइक टायसन साल 2003 में दिवालिया हो गए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved