संत नगर। साधु वासवानी स्कूल के ग्राउंड में पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि पेड़ लगाओं परंतु योजनाबद्ध तरीके से लगाओ ताकि वह पेड़ हमेशा अमर रहे उसे कोई न काट सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कर्नल नारायण पारवानी व डॉ. राकेश गुलानी ने बताया कि एक पेड़ 100 पुत्रों के समान होता है, इस वाक्य से ही पेड़ों की महत्ता को समझा जा सकता है, पर्यावरण हमारी एक्टिविटी से जुड़ा हुआ विषय है हमारा आसपास का पर्यावरण अच्छा होगा तो हमारी मानसिकता भी अच्छी होगी कोरोना वह किसी भी बीमारी मे पेड़ों का होना अत्यंत आवष्यक है क्योंकि इसी से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया जिसमें प्राचार्य आनंद वर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती स्वाति कलवानी, श्रीमती दीपा आहूजा, श्रीमती जयदेवी संभानी बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved