शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा में एक मॉल के समीप स्थित इस हुक्का लाउन्ज पर छापामार कार्रवाई की गई । यहां युवक-युवतियां देर रात तक जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 27 युवक और सात युवतियां शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved