• img-fluid

    काशी के घाटों पर पूजा-आरती का नहीं लगेगा टैक्स, विरोध के बाद आदेश पर रोक

  • July 24, 2020


    वाराणसी। काशी में घाटों पर पूजा-आरती का टैक्स नहीं लगेगा. नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ काशी के संत, पुरोहित समाज और राजनैतिक दलों ने भी आवाज उठाई. विरोध को बढ़ता देख 24 घंटे के भीतर ही इस फैसले को बदल दिया गया है अब वाराणसी में गंगा घाट पर धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.

    बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के संस्कृति और धर्मार्थ राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और नगर आयुक्त गौरांग राठी से बात की और तत्काल प्रभाव से घाट टैक्स के फैसले पर रोक लगाने के निर्देश दिए. इस विवाद के समाप्‍त होने के बाद मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि घाट पर कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज को भी अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, उनसे किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा-पाठ, धार्मिक कार्य और कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज के लोग अगर इच्छुक हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, अन्यथा इसके लिए भी कोई बाध्यता नहीं है.

    गौरतलब है कि वाराणसी नगर निगम द्वारा गंगा घाटों पर गंगा आरती के लिए आयोजकों, परंपरागत तरीके से पूजा पाठ कराने और धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडो से वार्षिक शुल्क लिए जाने का फैसला लिया था. इस फैसले के तहत घाटों पर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए प्रतिदिन चार हजार रुपये, धार्मिक आयोजन के लिए 500 रुपये और सामाजिक कार्य के लिए 200 रुपये का शुल्क तय किया गया था. ये शुल्क एक से 15 दिनों तक चलने वाले आयोजनों के लिए था. इसके अलावा 15 दिन से साल भर तक चलने वाले आयोजनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये लेने का फैसला लिया गया था.

    Share:

    40 गुंडों के मकान तोड़े जाएंगे

    Fri Jul 24 , 2020
    डीआईजी ने तैयार करवाई सूची इंदौर। नगर निगम लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बच रहे ऐसे 40 बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों को जल्द ही तोडऩे की कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन ने इनकी सूची तैयार कर ली है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कल पश्चिमी और पूर्व क्षेत्र के एसपी से ऐसे सक्रिय बदमाशों की सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved