कोलकाता। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर सत्ता में बने रहने के लिए फिर से माओवादियों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है।
विजयवर्गीय ने छत्रधर महतो के तृणमूल कांग्रेस की राज्य कमेटी में शामिल किये जाने पर कहा, “पहले भी ममताजी ने माओवादियों का चुनाव जीतने के लिए समर्थन लिया था और बाद में किशनजी की हत्या करवा दी। अभी फिर पुराने माओवादी छत्रधर महतो विभिन्न हत्याओं के आरोप में जेल में थे। पुन: पार्टी में स्थान देकर अपनी नियत को स्पष्ट कर दिया है कि वह कुर्सी प्राप्त करने के लिए कितने भी नीचे गिर सकती हैं।”
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों जिस तरह से हत्याएं हुईं हैं, यह हत्या करने का तरीका माओवादियों का है। एक तरफ ममताजी ने विरोधियों को डराने-धमकाने और हत्या करने के लिए माओवादियों का समर्थन ले रही हैं तो दूसरी ओर अपनी स्पष्ट हार उन्हें दिख रही है। वह मुफ्त में राशन, स्वास्थ्य व शिक्षा देकर जनता को लुभाना चाहती है, लेकिन जनता इसका कड़ा जवाब देगी। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved