जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर की कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने गुरुवार शाम को बताया की रांझी, जबलपुर निवासी एक बुजुर्ग पुरुष उम्र 71 वर्ष को 16 जुलाई को मेडिकल मे खाँसी और साँस लेने में तकलीफ से कोविड पॉजिटिव आईसीयू में भर्ती किया गया। मरीज को यह तकलीफ विगत चार दिनों से थी। मरीज को पहले से ही बीपी, मधुमेह और लकवा लगने की तकलीफ थी ।
मरीज की जाँच मे सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के साथ निमोनिया और सेप्सिस के लक्षण मिले। मरीज को भर्ती के समय ही हाई फ्लो औक्सीजन पर रखा गया था, परंतु मरीज की साँस लेने में तकलीफ मे सुधार न आने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर लिया गया था। डाक्टरों के लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिती खराब होती गई। मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमे मेडिसिन, पलमोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरूवार को शाम 3.40 बजे उनका निधन हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved