• img-fluid

    कल से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन, दुकानों पर लगी भीड़

  • July 23, 2020

    • लॉकडाउन के दौरान दवाई, फल, सब्जी और दूध सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी

    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 जुलाई रात आठ बजे से 10 दिन के लिए फिर लॉकडाउन लगाने की घोषणा सरकार ने की है। इस घोषणा के बाद आज सुबह से शॉपिंग मॉल और किराना दुकानों पर जरूरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है। भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग मॉल में सुबह सात बजे से ही लोगों की लंबी लाइन लग गई। यहां शारीरिक दूरी के नियमों के अनुसार ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लोगों के हित को देखते हुए 24 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। लॉकडाउन के दौरान दवाई, फल, सब्जी और दूध सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। सीएम शिवराज ने सभी से नियमों के पालन के साथ कोरोना को लेकर सावधानी बरतने का अनुरोध किया।

    छोटे व्यापारी लॉकडाउन की घोषणा से चिंतित
    लॉकडाउन करने की घोषणा से बैरागढ़ के छोटे एवं मध्यम व्यापारी चिंतित हैं। इस बार लंबे लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को अक्षय तृतीया एवं मांगलिक सीजन की ग्राहकी से हाथ धोना पड़ा था। व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। अब व्यापारियों ने रक्षाबंधन की सीजन के लिए काफी स्टॉक जमा किया है। अब यह सीजन भी फेल होने की संभावना से बाजार में चिंता का माहौल है।

    छोटे व्यापारी मायूस, कैसे चलाएंगे घर
    10 दिन के लॉकडाउन से छोटे एवं मध्यम फुटकर व्यापारी बेहद चिंतित हैं। रेडीमेड व्यापारी ईश्वर संभानी का कहना है कि दुकानों में काफी स्टाक पड़ा है लेकिन ग्राहकी नहीं है। हमें रक्षा बंधन एवं मानूसन की ग्राहकी का इंतजार था। लॉकडाउन होने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। हम घर का खर्च कैसे चलाएंगे। सरकार को छोटे एवं मध्यम फुटकर व्यापारियों के बारे में सोचना चाहिए।

    किराना वालों को होम डिलीवरी की छूट दी जाए
    संत नगर के अनेक सामाजिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि किराने को भी अति आवश्यक सेवाओं में शामिल किया जाए किराना दुकानों को खोलने के अनुमति भले ही नहीं दी जाए लेकिन उन्हें होम डिलीवरी के जरिए जरूरतमंदों को सामान विक्रय करने की छूट दी जाए। कांग्रेस नेता सोनू तोमर का कहना है कि यहां पर गरीब बस्तियों में अधिकांश ऐसे भी लोग हैं जिनके पास 1 दिन का भी राशन खरीद कर संग्रह करने की हैसियत नहीं है ऐसे लोग 10 दिन का राशन कैसे खरीद कर रख पाएंगे।

    Share:

    अब कौन खिलाएगा गरीबों को भोजन!

    Thu Jul 23 , 2020
    संत नगर। सरकार द्वारा राजधानी में 24 जुलाई की रात 8 बजे से 4 अगस्त तक 10 दिन का लॉक डाउन लगाने से गरीब लोगों को भोजन की चिंता सता रही है जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं। यहां पर झुग्गियों में रहने वाले बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर हैं जिनके पास बीपीएल राशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved