भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 747 नये मामले सामने आए हैं, जबिक 14 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24 हजार 842 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 756 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। इधर, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 24 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को प्रदेशभर में 13,936 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 747 रिपोर्ट पॉजिटिव और 13,189 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 197 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 24,095 से बढ़कर 24,842 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 6339, भोपाल 4669, उज्जैन 1024, मुरैना 1401, ग्वालियर 1798, नीमच 558, जबलपुर 864, सागर 571, बुरहानपुर 451, खंडवा 542, खरगौन 571, भिण्ड 422, देवास 396, धार 325, रतलाम 329, मंदसौर 324, बड़वानी 289, रायसेन 242, राजगढ़ 187, श्योपुर 186, बैतूल 175, शाजापुर 239, छिंदवाड़ा 98, रीवा 159, टीकमगढ़ 269, छतरपुर 148, विदिशा 209, पन्ना 79, दमोह 94, शिवपुरी 253, अशोकनगर 78, दतिया 163, हरदा 153, सतना 83, होशंगाबाद 114, बालाघाट 74, नरसिंहपुर 109, डिंडौरी 32, अनूपपुर 52, कटनी 58, गुना 59, शहडोल 54, सीहोर 120, झाबुआ 93, सीधी 57, सिंगरौली 69, आगरमालवा 64, सिवनी 27. निवाड़ी 28, उमरिया 35, अलीराजपुर 90 और मंडला 19 मरीज शामिल हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक इंदौर, दो भोपाल, एक ग्वालियर, एक जबलपुर, दो सागर, एक मंदसौर, एक बैतूल, एक छतरपुर, एक सीहोर, एक दमोह और दो सतना के निवासी है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 756 से बढ़कर 770 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 300, भोपाल 144, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 19, जबलपुर 21, खरगौन 16, ग्वालियर 10, धार 09, मंदसौर 10, नीमच 08, सागर 28, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 05, सतना 05, आगरमालवा 03, झाबुआ 03, अशोकनगर 01, शाजापुर 04, दतिया 02, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 05, उमरिया 01, रतलाम 07, बड़वानी 04 मुरैना 08, राजगढ़ 08, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 07, रीवा 01, गुना 04, हरदा 05, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 02, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 02, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 01, छतरपुर 02, विदिशा 01, दमोह 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 16,836 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 7236 हैं। इधर, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई की रात 8 बजे से भोपाल में 10 दिन तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवा, दूध की दुकान, सरकारी राशन की दुकान, सब्जी के ठेले और इंडस्ट्री खुली रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved