• img-fluid

    चीन एलएसी पर ठंड में डटे रहने के लिए राशन-पानी इकट्ठा कर रहा

  • July 23, 2020

    भारतीय सेना ने भी की तैयारी

    नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव लगातार बरकरार है। चीन की सेना यहां से पीछे हटने को तैयार नहीं है। लिहाजा चीन की चालबाजी को देखते हुए भारतीय सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना के लिए कमर कस ली है। लद्दाख में भीषण ठंड पड़ती है। ऐसे में यहां के मौसम को देखते हुए भारतीय सेना ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
    सीमा पर भारतीय सैनिकों को हथियार की कोई कमी नहीं है। अब ठंड से बचने के लिए दूसरे सामान जैसे कि खास कपड़े, स्पेशल टेंट्स, गाड़ियों के लिए ईंधन और राशन पानी जमा कर लिए गए है। ठंड के दिनों में बर्फबारी के चलते सीमा पर कोई भी समान पहुंचाना मुश्किल चुनौती होगी।
    एक सीनियर आर्मी ऑफिसर के हवाले बताया गया है कि हर साल लद्दाख में 30 हजार मैट्रिक टन राशन की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस साल दोगुने राशन की जरूरत है, क्योंकि इन दिनों वहां हज़ारों सैनिक तैनात हैं। उन्होंने कहा, ‘चीन के सैनिक जल्दी LAC से पीछे हटने को तैयार नहीं है। लिहाज़ा हम लोग लंबे वक्त के लिए तैयारियां कर रहे हैं।
    इस साल मई से ही LAC के फॉरवार्ड इलाकों में भारत ने तीन गुना ज्यादा सैनिक तैनात किए हैं। ज्यादातर इलाके 15 हज़ार फीट की ऊंचाई पर है। बर्फबारी के चलते नवंबर के बाद यहां पहुंचना मुश्किल चुनौती होती है। आमतौर पर उत्तर भारत से ट्रक के जरिए यहां सामान दो रास्तों से भेजा जाता है- पहला जोजी ला पास होते हुए श्रीनगर से लद्दाख और दूसरा रास्ता है रोहतांग पास होते हुए मनाली। ये रास्ते सिर्फ मई से लेकर अक्टूबर तक ही खुले रहते हैं। वैसे सेना को सामान चड़ीगढ़ से हवाई जहाज के जरिए भी भेजा जाता है, लेकिन इतना सारा समान भेजना संभव नहीं होता।
    चीन भारतीय इलाकों में अब भी अपनी सेना के साथ डटा हुआ है और वहां से वापस जाने का नाम नहीं ले रहा है। तकरीबन ढाई महीने से ज़्यादा हो गया है। मेजर जनरल स्तर की दर्जनों बैठकें हो चुकी हैं, कोर कमांडर स्तर की भी चार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन जमीन पर अब भी ठोस बदलाव नहीं आया है। 14 जुलाई को भारत चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत में अगले फेज को शुरू करने पर सहमति बनी थी लेकिन सूत्रों की मानें तो चीन की सेना पहले फेज के बाद एक क़दम भी पीछे नहीं हटी है। पहले फेज में गलवान, हॉट स्प्रिंग गोगरा से 1 से 2 किलोमीटर तक चीन और भारतीय सेना पीछे हटी थीं।

    Share:

    शेखर कपूर बोले- भगवान की कृपा से एक दिन 'पानी' बनेगी, सुशांत को करेंगे समर्पित

    Thu Jul 23 , 2020
    फिल्ममेकर शेखर कपूर चाहते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके काम के माध्यम से हमेशा याद रखा जाए जिसे उन्होंने हमेशा बहुत खास माना है। कपूर को उम्मीद है कि किसी दिन उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पानी’ बनाई जाएगी और जब ऐसा होगा तो वह इस फिल्म को सुशांत की याद में समर्पित करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved