img-fluid

मालवा कंट्री,ड्रीम सिटी और द्वारकाधीश कॉलोनी सहित अन्य 18 नई कालोनियों में पहुंचा कोरोना

July 23, 2020

  • आज की सूची में सबसे ज्यादा नए इलाके
  • सर्वाधिक रेशम गली में 6 संक्रमित मरीज

इंदौर। कोरोना महामारी तेजी से नए इलाकों मे फैल रहा है। देर रात जारी की गई सूची में मालवा कंट्री, ड्रीम सिटी और द्वारकाधीश कालोनी सहित 18 अन्य नई कालोनियों में कुल 30 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है।इनमें सबसे ज्यादा रेशम गली में 6 मरीज निकले हैं।जिन नई कालोनियों में कोरोना मरीजों की आमद हुई है,उनमें भगवानदीन नगर,ऋषि विहार कॉलोनी, द्वारकाधीश कॉलोनी, संजय गांधी नगर सुल्फाखेड़ी, इंदिरानगर, मालवा कंट्री मांगलिया, तांगाखाना महू, रामकृष्ण बाग कॉलोनी एमआइजी, ड्रीम सिटी तलावलीचांदा,जल विहार कॉलोनी, प्रगति विहार बिचोली हप्सी, विनय नगर, हेवंश गार्डन बोरखेड़ी, नियर बीओआई बैंक सिमरोल,अनिल नगर,गंगाबाई जोशी नगर, रेशम गली हाथीचौक देपालपुर, वार्ड 5 और वार्ड 10 सांवेर तथा नियर सेल्वी हॉस्पिटल है।सर्वाधिक 6 मरीज रेशम गली तथा दूसरे नंबर पर नियर सेल्वी हॉस्पिटल है,जहां 3 मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को लेने उनके घर रवाना हो चुकी है।

Share:

राष्‍ट्रपति से संक्षिप्‍त बातचीत के बाद मान गया बंदूकधारी

Thu Jul 23 , 2020
यूक्रेन में बंधक संकट का फिल्मी अंत कीव। यूक्रेन के लुट्स्‍क शहर में बस में सवार 10 लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना का बेहद फिल्‍मी अंत हुआ। कई घंटे तक चले इस बंधक संकट का अंत उस समय हुआ जब बंदूकधारी ने राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की से बात की। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved