बीजिंग। चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) के सीजन के फिर से शुरू होने से पहले उसके सभी खिलाड़ियों को कोरोनावायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है। कोरोनावायरस के कारण पांच महीने से निलंबित हुए सीएसएल के बचे हुए सत्र को शनिवार से फिर से शुरू किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट के दो हब- शंघाई और चीन के उत्तर पूर्व में डालियान के पास के सूबे के कुल 1,870 लोगों की मेडिकल जाँच हुई है, जिनमें से किसी ने भी इस बीमारी के लिए इस बार सकारात्मक परीक्षण नहीं किया है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया इसमें भाग लेने वाली 16 टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों को उनके होटल और स्टेडियम के कुछ हिस्सों में सीमित किया जाएगा और टूर्नामेंट के दौरान हर सप्ताह में एक बार कोरोनावायरस परीक्षण किया जाएगा।
मूल रूप से सीएसएल 22 फरवरी को शुरू होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
चीन के ही वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में अबतक 15 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है और इसके चलते अब तक 6 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved