उज्जैन। सिंहस्थ 2016 के पहले नानाखेड़ा क्षेत्र से लेकर इंदौर रोड तक कई नई होटलें खोली गई थी। सिंहस्थ बाद ज्यादातर होटलों में यात्री कम रूकते हैं। संभवत: इसी के चलते नानाखेड़ा सहित कुछ और क्षेत्रों की होटलें देह व्यापार के आसरे चल रही हैं। कल जिस तरह आबकारी विभाग का उपनिरीक्षक एक होटल से नाबालिग के साथ पकड़ाया है, उससे ऐसा ही प्रतीत होता है।
कल आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक पंकज जैन को पुलिस की टीम ने इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी ने पंकज जैन के खिलाफ यौन शोषण करने संबंधित शिकायती आवेदन दिया था। पीडि़ता उपनिरीक्षक के घर में साफ-सफाई का काम करती थी। पुलिस के अनुसार वह किशोरी के साथ पिछले 11 महीने से अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था तथा इसका वह वीडियो भी बना था और पीडि़ता को धमकाया करता था। हालांकि पुलिस कल पूरी प्लानिंग के साथ उक्त होटल में पहुँची थी तथा पंकज जैन को होटल के कमरे से हिरासत में लिया था उस दौरान पीडि़ता भी वहीं पाई गई थी। हालांकि शाम तक संभागायुक्त आनंद कुमार ने भी उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उक्त होटल के अलावा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड के आसपास बनी कई होटलें भी चर्चा में आ गई है। लॉकडाउन के दौरान अन्य व्यवसायों की तरह होटल का धंधा भी मंदा ही रहा था। नानाखेड़ा क्षेत्र में विशेषकर कोरोना संक्रमण के बाद से अभी बसों का संचालन भी नहीं हो रहा है तथा इसके पहले वहाँ ट्रेनों से यात्री भी नहीं पहुँचते, इस कारण इस क्षेत्र की कई होटलों में इस तरह के अनैतिक व्यवसाय चलाये जाते हैं। यहाँ इंदौर तथा आसपास के जिलों से कई संदिग्ध जोड़े आकर आए दिन रूकते हैं तथा दो घंटे ठहरकर पूरे समय का किराया चुकाकर जाते हैं। इस तरह का गौरखधंधा छोटी होटलों में किया जा रहा है लेकिन जरूरत इस बात की है कि पुलिस को भी ऐसे इलाकों की होटलों पर निगरानी रखनी चाहिए तथा वहाँ की गतिविधियों को समय-समय पर जाँचते रहना चाहिए।
नाबालिग के साथ पकड़ाए आबकारी उपनिरीक्षक पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा लगी
उज्जैन। कल दोपहर मेें नीलगंगा पुलिस ने इंदौर रोड की होटल से आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को नाबालिग लडक़ी के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था और लडक़ी ने उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने उस पर पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म तथा प्रताडि़त करने की धारा में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी रूपेशकुमार द्विवेदी ने बताया कि कल दोपहर में इंदौर रोड स्थित मधुबन होटल से दबिश देकर आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved