img-fluid

अमेरिका के अलास्‍का में भीषण भूकंप, सूनामी की चेतावनी

July 22, 2020


वॉशिंगटन। अमेरिका के अलास्‍का राज्‍य में भीषण भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। रिक्‍टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 आंकी गई है। यह भूकंप कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि 500 मील दूर तक झटके महसूस किए गए। सुनामी की चेतावनी के बाद तटीय इलाके में अफरातफरी मच गई है और लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर चले गए हैं।
यूएसजीएस की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से छह मील गहराई में स्थित था। भूकंप के केंद्र से 200 मील के इलाके में सुनामी की चेतावनी दी गई है। माना जा रहा है कि सुनामी की वजह से समुद्र में विशाल लहरें उठ सकती हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले कई सप्‍ताह तक भूकंप के बाद आने वाले झटके महसूस किए जा सकते हैं।

https://twitter.com/aqadir97/status/1285852345415299073?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1285852345415299073%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fworld%2Famerica%2Fus-huge-earthquake-in-the-alaska-tsunami-warning%2Farticleshow%2F77104409.cms

यूएसजीएस ने कहा कि सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि आने वाले समय में और ज्‍यादा झटके आ सकते हैं। ये झटके और ज्‍यादा शक्तिशाली हो सकते हैं। इसलिए सभी लोग सतर्क रहें। इस चेतावनी के बाद बड़ी संख्‍या लोग अलास्‍का के तटीय इलाकों से सुरक्षित स्‍थानों की ओर जाते हुए देखे गए हैं। पूरे इलाके में सायरन की आवाज सुनी गई है।

Share:

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव

Wed Jul 22 , 2020
  तबियतगड़बड़होने के बावजूद कल दिनभर कार्यकर्ताओं के साथ घूमत रहे  इंदौर।कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। गुड्डू के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें भी बुखार आ रहा था, जिस पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved