• img-fluid

    संत नगर में लगा लॉकडाउन तो हजारों हो जाएंगे बेरोजगार

  • July 22, 2020

    संत नगर। उपनगर में कपड़ा, बर्तन एवं अन्य दुकानों पर वर्तमान में 10 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं। पूर्व में यहां पर लगे लंबे लॉकडाउन के कारण व्यापार काफी धीमा हो गया था। जिस कारण दुकान संचालकों ने करीब 15 हजार कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। अगर भविष्य में यहां पर लॉकडाउन लगता है तो यहां का व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा। जिस कारण व्यापारियों को अपने शेष कर्मचारियों को भी नौकरी से हटाना पड़ेगा, जिसके परिणाम स्वरूप यहां पर बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैल जाएगी। थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी का कहना है कि जिस बस्ती में कोरोना संक्रमित ज्यादा पाए जाए केवल उसी बस्ती में लॉकडाउन लगाया जाए उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर मास्क की अनिवार्यता का पालन करें। उधर संत नगर कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिसके चलते मंगलवार को घर में मिले एक पॉजिटिव केस सदस्य के कारण चंचल रोड स्थित डॉ लीना गुलानी क्लीनिक के पास स्थित परमेश्वर मेडिकल को सील किया गया 3 दिन पूर्व भी सिंधु समाज स्कूल के पास तीन दुकानों को सील कर दिया गया था। साथ यहां पर बढ़ते संक्रमण को लेकर लालघाटी स्थित ग्रीन एकड़ कॉलोनी मैं कल गुरुवार से लॉकडाउन किया जाएगा। तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बताया कि जिस एरिया में कोरोनावायरस अधिक संख्या में पाए जाएंगे क्षेत्र को लॉकडाउन किया जाएगा।

    Share:

    हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 38 तो निफ्टी में 13 अंक की तेजी

    Wed Jul 22 , 2020
    नई दिल्ली. शेयर बाजार ने आज अपने कारोबारी दिन की शुरूआत तेजी के साथ बढ़त दिखाते हुए की है. बीते कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था. कोरोना की वैकसीन को लेकर लगातार आ रही खुशखबरी के चलते बाजार में ये बढ़त देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved