• img-fluid

    सांवेर की जनता पैसे ले लेगी और वोट भी नहीं देगी

  • July 22, 2020

    • जीतू पटवारी का भाजपा पर बड़ा हमला
    • वीडियो जारी करने के बाद भाजपा ने कहा-ये सांवेर की जनता का अपमान

    इन्दौर।कल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि सांवेर की जनता पैसे ले लेगी और वोट भी नहीं देगी। इस मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उलटा ही पटवारी पर हमला बोला और कहा कि ये कांग्रेस ही करती होगी। पटवारी ने जो कहा वो सांवेर की जनता का अपमान है, जिसका जवाब चुनाव में मिल जाएगा।
    पटवारी ने कहा था कि मुझे शिकायतें मिली हैं कि गरीब बस्तियों में धन और सरकारी अमले का उपयोग हो रहा है और आगे भी होगा। मेरा मानना है कि लोग पैसा ले भी लेंगे और वोट नहीं देंगे। मैं लोगों की थीम को समझता हूं। पटवारी के इस हमले के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उसी भाषा में उन पर हमला बोला और कहा कि पटवारी को ये बात रखना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता भगवान होती है। पटवारी और कांग्रेस को सांवेर की जनता भाजपा को वोट देकर धूल चटाएगी। सांवेर की जनता स्वाभिमानी है और उसके अपनी पार्टी तथा नेता के प्रति विचार गंभीर हैं। पटवारी ने जो पैसे लेने का आरोप लगाया है उसका परिणाम उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

    Share:

    रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने छुआ पहली बार 2000 रुपए का स्‍तर

    Wed Jul 22 , 2020
    मुंबई । रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पहली बार बुधवार को 2000 रुपए का आंकड़ा छुआ है। 10 बजे के आसपास बीएसई पर आरआईएल का शेयर 18.35 रुपए या 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 1990.20 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसने पहली बार 2000 रुपए का स्‍तर छुआ। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved