एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच पिछले कई दिनों से एक जंग छिड़ी हुई है। इस जंग की शुरुआत उस समय हुई जब कंगना ने अपने इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। इसके बाद तापसी पन्नू ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि अगर उनके पास काम नहीं है तो उनकी हर साल चार फिल्में कैसे रिलीज हो रही हैं? कंगना ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के पास काम नहीं है। ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को अपनी ईएमआई भरनी है, इसलिए वो चुप हैं।
वहीं तापसी का सपोर्ट करते हुए राइटर कनिका ढिल्लन ने लिखा कि एक पब्लिक डोमेन के अनुसार तापसी पन्नू की पिछली 5 फिल्मों का कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा है, जिस पर कंगना ने एक बार फिर वार करते हुए लिखा कि मिशन मंगल और बदला पुरुष प्रधान फिल्में थी, तापसी ने कोई भी सोलो हिट नहीं दी है। कनिका ढिल्लन और पूरा लेफ्ट का ईको सिस्टम सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को छिपाने की कोशिश कर रहा है। वो सुशांत जिसने नेपोटिज्म और बुलिंग को लेकर शिकायत की। कंगना के इस ट्वीट पर अब एक बार फिर तापसी ने रिप्लाई किया है।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट किया-‘कोई भी फिल्म सोलो फिल्म नहीं होती और कोई भी एक्टर छोटा-मोटा एक्टर नहीं होता। एक फिल्म पूरी टीम की प्रयास होती है, जिसमें सभी एक्टर्स, सभी डिपार्टमेंट शामिल होती है। एक मेन लीड एक्टर बिना सपोर्टिंग एक्टर के कुछ नहीं कर सकता। इज्जत कमाई जाती है, मांगी नहीं जाती।’
वहीं एक और ट्वीट में तापसी पन्नू ने रिचा चड्ढा और स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा कि किसी को हमारे बिल और ईएमआई की बहुत चिंता हो रही है। कितनी दयालु इंडस्ट्री है। हमारे बी ग्रेड वर्क के लिए इतनी इज्जत। खैर कंगना और तापसी के बीच चल रही ट्विटर वॉर को देखते हुए कहीं से नहीं लगता कि ये अभी थमने वाली है। वहीं पिछले साल कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था। उस समय भी दोनों एक्ट्रेस के बीच लड़ाई साफ देखने को मिली थी। हालांकि ये पहली बार है जब तापसी और कंगना पर खुलकर बोल रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved