कंधार । अफगानिस्तान में सोमवार रात नाटो के हवाई हमले में तालिबान के 25 से ज्यादा आतंकियों की मौत हो गई, जिनमें 12 पाकिस्तानी हैं। कंधार पुलिस कमांड के प्रवक्ता जमाल बरकजई ने कहा कि जिन आतंकियों को तख्त-ए-पोल नगर में निशाना बनाया गया, वे जिले के थोरो क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद आतंकी अपने साथियों के कुछ शव वहीं छोड़ गए और दस्तावेजों से पता चला कि इन में से कम से कम 12 पाकिस्तानी थे। कंधार के पुलिस प्रमुख जनरल तदीन खान अखाजी ने भी मारे गए अफगान तालिबान के पाकिस्तानी सदस्यों की तस्वीरें और दस्तावेज ट्वीट के जरिये साझा किए।
पुलिस के अनुसार अर्गिस्तान क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने पांच, जबकि मारुफ जिले में सात आतंकियों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया। तालिबान ने इस हमले को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं नाटो ने भी इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं दी है।
यह हमला ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में शांति समझौता हो चुका है। हालांकि शांति समझौते के बावजूद तालिबान हमले नहीं रोक रहा है।
अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम धमाके में आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा, आतंकियों ने अबाद जिले में सेना के काफिले को निशाना बनाया। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ले ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved