img-fluid

शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, सेंसेक्स में 511 अंक और निफ्टी 140 अंक ऊपर बंद

July 21, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 511.34 अंक ऊपर यानी 37930.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 1.27 प्रतिशत ऊपर 140.05 अंकों की बढ़त के साथ 11162.25 के स्तर पर बंद हुआ ।

आज के कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, आईओसी, बीपीसीएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, गेल, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, इंफ्राटेल, सिप्ला, भारती एयरटेल, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया चुकाने के लिए 15-20 साल का समय देने को अनुचित बताने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई। आज वोडाफोन आइडिया का शेयर 7.69 प्रतिशत गिरकर 8.40 के स्तर पर बंद हुआ।भारती एयरटेल के शेयर में भी गिरावट देखी गई। आज भारती एयरटेल का शेयर 1.33 प्रतिशत गिरकर 568.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, मेटल और ऑटो शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 414.34 अंक यानी 1.11 प्रतिशत ऊपर 37833.33 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 1.00 प्रतिशत यानी 110.25 अंकों की बढ़त के साथ 11132.45 के स्तर पर खुला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 74.74 रुपये पर बंद हुआ

Tue Jul 21 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय रुपया कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को 17 पैसे की मजबूती के साथ के साथ 74.74 रुपये पर बंद हुआ । अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.79 के बढ़त के रुख के साथ आज खुला। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 74.73 के उच्चतम और 74.87 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved