संतनगर। उपनगर में विद्युत वितरण कंपनी ने तो हद कर दी चाय का ठेला लगाने वाले अशोक मोतियानी के जी दो मकान नंबर दो जो के दो कमरों का कथा चतरो की छत वाला है उसका बिजली का बिल 67679 रुपए भेजा है यह शिकायत केवल अशोक की ही नहीं है बल्कि यहां पर हजारों बिजली उपभोक्ताओं के बिल अनाप-शनाप भेजे गए हैं।यहां के विद्युत मंडल कार्यालय में बिल ठीक करवाने के लिए रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं लेकिन यहां पर जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो उनमें सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल का कहना है कि बिलिंग मशीन में दर्ज यूनिट टैरिफ के कारण बिजली उपभोक्ताओं के बिल ज्यादा आ रहे हैं जिसे ठीक करवाने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है सरकार बिजली विभाग के वरिष्ठ अफसरों से इस संबंध में जानकारी जुटा रही है और जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत मिलेगी।
उधर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार नहीं किया गया तो वे जन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि हम विद्युत मंडल से कोई राहत नहीं मांग रहे हैं बल्क हमारा कहना है कि जितना यूनिट हमने बिजली जलाई है उस हिसाब से ही हमसे बिल लिया जाए और यूनिट दर मूल्य कुल बिजली खपत यूनिट को चार भागों में विभाजित कर प्रतिमाह खपत दर हिसाब से बगैर दंड तथा अन्य भार के बिल बना कर दिया जाए।
विद्युत मंडल में हमारे विद्युत मीटरों की तीन माह रीडिंग नहीं ली इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। वक्ताओं का कहना है कि कोरोना के चलते विद्युत मंडल को उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए लेकिन उल्टे विद्युत मंडल उपभोक्ताओं की जेब काट रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved