img-fluid

एक्शन में क्राइम ब्रांच, चार दिन में दो बड़ी कार्रवाई

July 21, 2020

  • नवागत एएसपी की धमाकेदार शुरुआत

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच में नवागत एएसपी गोपाल धाकड़ की पोस्टिंग के साथ ही अपराध शाखा एक्शन मोड में है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। आरोपी कार की सीएनजी किट के सिलेंडर में गांजा भरकर लाते थे। बदमाशों के कब्जे से करीब 60 किलो गांजा जब्त किया गया था। इसी के साथ सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी जमानतदारों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के दस सदस्यों को पकड़कर बड़ी सं या में फर्जी बही और सील बरामद की हैं। कल क्राइम ब्रांच थाने में आठ नए पुलिस कर्मियों को भी पदस्थ किया गया है। जिसमें दो प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच में कल शहर के विभिन्न थानों में पदस्थ आठ नए पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर भेजा गया है। जिसमें प्रधान आरक्षक गजराज सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रभान,आरक्षक सादिक,आरक्षक महावीर,आरक्षक इफ्तीयाज,आरक्षक अविनाश, आरक्षक विश्वाजीत, आरक्षक राजेश चंदेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की न्यायालय परिसर भोपाल के बाहर 02 महिला व 08 पुरूष रोड किनारे बैठे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से नाम पता पूछा सभी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे थे। उनके नाम पते पूछे जाने पर 1-गणेश मकवाना पुत्र काशीराम मकवाना (गुजराती दर्जी) उम्र 60 साल निवासी मन .9/ 9 विश्वकर्मा नगर थाना निशातपुरा, राजेन्द्र सिंह मीणा पिता बाबूलाल मीना 38 साल निवासी मीनाखेडी बैरागढ़ चीचली कोलार, संजय श्रीवास्तव पुत्र वंसत श्रीवास्तव आयु 42 साल निवासी गली नं.-3 नवजीवन कालोनी त्रिपाठी जी का मकान थाना छोला मंदिर, संदीप कुशवाहा पुत्र पर्वत सिंह कुशवाहा 32 साल निवासी बड़ी मस्जित के पास तारा सिंह यादव का मकान वार्ड 7 मंडीदीप जिला रायसेन,रमेश यादव पुत्र विहारीलाल यादव 30 साल निवासी नवीन नगर शिव मंदिर के बगल मे किराये का मकान थाना ऐशबाग, दुर्गेश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव 28 साल निवासी नवीन नगर शिव मंदिर के बगल मे किराये का मकान थाना ऐशबाग, नरेश मेवाडा उर्फ कालीचरण पुत्र लक्ष्मन सिंह मेवाजा 28 साल निवासी झुग्गी नं. 52 नयापुरा जेल रोड थाना गांधीनगर, लोकेश यादव पुत्र सुरेश यादव 50 साल निवासी ब्लाक नं .5 मन, 996 एकतापुरी थाना अशोकागार्डन, आशिया बी पत्नी राजेन्द्र सिंह मीणा 35 साल निवासी मीनाखेडी वैरागढ़ चीचली थाना कोलार 10 माया बाई पत्नी दुर्गेश यादव 32 साल निवासी नवीन नगर शिव मंदिर शिव मंदिर के बगल मे किराये का मकान थाना ऐशबाग के रूप में की गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ साल के भीतर चार सौ फर्जी जमानतें ले चुके हैं।

Share:

कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, फिर भी बरती जा रही लापरवाही

Tue Jul 21 , 2020
भोपाल। कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और हर जगह लापरवाही बरती जा रही है। सोशल डिस्टेंस तो लोग भूलते ही जा रहे हैं और भीड़ भाड़ जगहों पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। अब तो यहां जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी कार्रवाई नहीं की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved