img-fluid

यूक्रेन में हथियारबंद व्यक्ति ने 20 लोगों को बस के भीतर बंधक बनाया

July 21, 2020


कीव। यूक्रेन में हथियारबंद व्यक्ति ने मंगलवार को बस के भीतर लगभग 20 लोगों को बंधक बनाया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। घटना राजधानी कीव से 400 किलोमीटर दूर बसे शहर लस्क की है। पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।  पुलिस ने बताया है कि आरोपी हथियारों से लैस है और उसके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक है। इस कारण पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस अधिकारी व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसके सोशल मीडिया पेज देखने से पता चलता है कि वह यूक्रेन की कार्यप्रणाली से खासा निराश है। यूक्रेनी मीडिया का कहना है कि घटनास्थल से गोलियों की आवाज सुनाई दी है। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:25 बजे (0725 जीएमटी) बस पर नियंत्रण कर लिया।  जेलेंस्की ने फेसबुक पर दिए बयान में कहा है कि गोलियों की आवाज सुनी गई है, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। राष्ट्रपति ने कहा है कि स्थिति को काबू में करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

बेदाग रही लालजी टंडन की छवि

Tue Jul 21 , 2020
भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन के निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। 13 जून को पेट में रक्तस्राव के कारण उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वे लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बीच-बीच में दो तीन बार डाक्टरों ने वेंटिलेटर हटाया था, लेकिन फिर से श्वास लेने में दिक्कतों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved