लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगामी इंग्लैंड दौरा रद्द हो सकता है। भारतीय महिला टीम को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण दौरे को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत को शामिल करते हुए सितंबर इस दौरे को त्रिकोणीय श्रृंखला में बदलने की योजना बना रहा था, लेकिन अब इस योजना को रोक दिया गया है, क्योंकि भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की द्विपक्षीय श्रृंखला,जिसमें मूल रूप से दो टी 20 और चार एकदिवसीय मैच शामिल थे, अब इस सीजन में इस श्रृंखला को और अधिक विस्तारित किये जाने की योजना है। दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए स्थानों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, हालांकि डर्बी को मैचों की मेजबानी दिये जाने की संभावना है।
आईसीसी महिला विश्व कप भी अगले साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में खेला जाना है, इसलिए सभी टीमें इस साल पर्याप्त अभ्यास हासिल करने के लिए मैच निर्धारित करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved