इन्दौर। नगर निगम ने निर्धारित समय सीमा में सराफा में सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है और कल से ट्रैफिक भी शुरू कर दिया जाएगा। लगभग 3 मीटर सराफा की संकरी सड़क अब और चौड़ी कर दी गई है। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ फीट के ओटले और अन्य किया गया अतिक्रमण निगम ने हटवाया और बिजली के खम्भे भी अब हट गए और अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू हो जाएगा।
विजय चाट से लेकर सराफा थाने तक स्मार्ट सिटी के तहत निगम ने सराफा को चौड़ा करने का काम शुरू करवाया और 20 जुलाई तक लक्ष्य रखा था, जो पूरा हो गया। 600 मीटर लम्बी और 9 मीटर चौड़ी इस सड़क से पुराने खम्भे भी हटा दिए गए हैं, अस्थायी खम्भे लगाए हैं जो अंडरग्राउंड और इलेक्ट्रिक केबलिंग के बाद हट जाएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक सड़क चौड़ी करने के बाद अब कल से इस पर ट्रैफिक भी शुरू कर दिया जाएगा। अपर आयुक्त संदीप सोनी को इसका जिम्मा दिया गया। उन्होंने सराफा व्यापारियों से बात करने के बाद काम शुरू करवाया और दोनों तरफ लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर ओटले और अन्य अतिक्रमण भी हटवाए, जिसके कारण लगभग 3 मीटर चौड़ा सराफा हो गया है। उस पर अभी पैदल तो लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, वहीं भारी वाहनों को अनुमति थोड़े दिन बाद देंगे, लेकिन दोपहिया, ऑटो जैसे वाहन कल से शुरू किए जा सकेंगे। पानी और ड्रेनेज की लाइनें डल गई। वहीं अंडरग्राउंड एलटी और एसटी की बिजली लाइन डलना है। वहीं केबलें खींचने का काम भी अब सड़क निर्माण के बाद शुरू हो गया है। इलेक्ट्रिक डक्ट पर ढक्कन भी लगाए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved