दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा है कि उनकी मां अब ठीक हैं और वह घर आ सकती हैं। वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि कोकिलाबेन के डॉक्टर्स ने उनकी मां को स्वस्थ बताया है। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें खुद को 8 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। अनुपम खेर ने यह खुशखबरी देते हुए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है और डॉक्टरों व बीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों को रियल हीरो बताया है।
अनुपम खेर ने ट्विटर वीडियो शेयर कर लिखा-‘कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सभी मेडिकल पैरामीटर्स पर मां को स्वस्थ घोषित किया गया है। वह अब घर पर क्वारंटीन में रहेगी। प्यार भरपाई करता है। सुरक्षित रहें, लेकिन कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स/परिवारों से भावनात्मक रूप से दूरी ना रखें। डॉक्टर्स और बीएमसी अधिकारी/कर्मचारी असली हीरो हैं। जय हो।’
12 जुलाई को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी मां, भाई, भाभी और भतीजी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। दुलारी खेर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अनुपम खेर के भाई राजू, भाभी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि भतीजा का टेस्ट निगेटिव निकला था। अनुपम खेर ने भी अपना टेस्ट करवाया था, वे निगेटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी थी।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फैमिली भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अमिताभ और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसके बाद दोनों होम-आइसोलेशन में थी। 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके फैंस जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।