• img-fluid

    अमेरिकन राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बताया अपने आप को सबसे बड़ा देशभक्त

  • July 21, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट कर चीन से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चीन के इस अदृश्य वायरस को हराने के लिए हम सब एक हैं, परंतु कई लोग कहते हैं कि यदि आप देशभक्त हैं तो मास्क पहनिए, खासतौर पर तब जब आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हों।
    उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि मुझसे बड़ा देशभक्त कोई और नहीं है, आपका पसंदीदा राष्ट्रपति!

    उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह अमेरिका के नागरिकों को कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे। श्री ट्रम्प ने कहा कि वह देश में मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को कुछ आजादी मिलनी चाहिए, इसलिए मैं अपनी ओर से उन्‍हें मास्‍क पहनने के लिए आदेश नहीं दूंगा।

    दरअसल, श्री ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में आया था, जबकि संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ. एथंथोनी फौसी ने राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक है और हमलोगों को मास्क पहनना चाहिए।

    Share:

    चीन के वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना के खिलाफ कारगर रही उनकी वैक्‍सीन

    Tue Jul 21 , 2020
    बीजिंग । चीन की सैन्य रिसर्च इकाई और कैनसिनो बायोलोजिक इंक द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन को भी इंसानों पर परीक्षण के मध्य चरण में सफल पाया गया है। यह वैक्सीन सुरक्षित होने के साथ ही साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि कैनसिनो वैक्सीन की 508 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved