इन्दौर। आखिरकार एक सप्ताह बाद छोटी ग्वालटोली का बाजार कल शाम खोल दिया गया। यहां गवली मोहल्ला में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मेनरोड ही बंद कर दिया गया था, जिसके कारण दुकानदारों और यहां से निकलने वालों को परेशानी हो रही थी। कल विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों से बात की और उसके बाद एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने वहां दौरा कर बैरिकेड्स हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद छोटी ग्वालटोली का रास्ता तो खोल दिया, लेकिन गवली मोहल्ला सील रहेगा। इस मार्ग को ए और बी में बांटा गया, जिसके अनुसार दुकानें खोली जाएंगी।
ग्वालटोली का मार्ग खोले जाने के बावजूद गवली मोहल्ला अभी सील ही रहेगा और यहां लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। इसी क्षेत्र में 15 से अधिक कोरोना मरीज निकले थे। पिछले सप्ताह इसको लेकर मधुमिलन चौराहे से लेकर सरवटे बस स्टैंड तक का क्षेत्र बैरिकेड्स और जाली लगाकर सील कर दिया था। इसके कारण यहां की ऑटोपाट्र्स दुकानें, गैरेज, सीट कवर की दुकानें और होटल तथा लॉज में जाने का रास्ता तक बंद हो गया था। भाजपा नेता गंगाराम यादव ने क्षेत्रीय रहवासियों और दुकान वालों की समस्याओं को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय से बात की और कहा कि जहां मरीज निकले हैं वह मोहल्ला भले ही बंद रखें, लेकिन दूसरा क्षेत्र खोलें। इसको लेकर विजयवर्गीय ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और कल एसडीएम अक्षय मरकाम, तहसीलदार राजेश सोनी के साथ अधिकारियों ने यहां का निरीक्षण किया और जहां मरीज नहीं हैं वहां के बैरिकेड्स हटाने के निर्देश दिए। कल शाम से ही बैरिकेड््स हटा दिए गए और सरवटे बस स्टैंड तथा पटेल प्रतिमा से ईदगाह होते हुए मधुमिलन की ओर जाने वाली सडक़ को खोल दिया गया। मधुमिलन से सरवटे की ओर जाने वाला बैरिकेड्स सुबह खोला जाएगा। यहां जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को खोलने के लिए ए और बी भाग में बांटा गया है, जिसके अनुसार दुकानें खोली जाएंगी। एक दिन पहले भी कांग्रेस नेता शैलेष गर्ग ने भी व्यापारियों के साथ प्रशासन से मिलकर व्यापारिक क्षेत्र खोलने की मांग की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved