img-fluid

महाराष्ट्र के सतारा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

July 20, 2020

मुंबई । महाराष्ट्र के सतारा जिले में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि रात 9 बजकर 33 मिनट पर सतारा में भूकंप के हल्के झटके आए. भकूंप का झटका महसूस होते ही लोगों के बीच दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. सतारा में आए इस भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी, ऐसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

इससे पहले 20 जून को सतारा में भूकंप आया था. इस दिन यहां भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के इन झटकों से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ था.

गौरतलब है कि शनिवार को दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. इस झटके के बाद बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ने दी. हालांकि झटकों के बाद किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालिया झटके असम के हैलाकंदी जिले और आसपास के इलाकों में शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का केंद्र 63 किलोमीटर की गहराई पर था. अब तक आए 18 भूकंपों में से पांच मिजोरम में आए, उसके बाद असम में चार, मेघालय में तीन और अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक-एक भूकंप आ चुके हैं.

Share:

हिंदुस्तान कॉपर के कर्मचारी कठिन दौर के लिए खुद को तैयार रखें : प्रबंध निदेशक

Mon Jul 20 , 2020
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हिंदुस्तान कॉपर ने अपने कर्मचारियों को आगे कठिन समय के लिए तैयार रहने का आवाहन किया है। हिंदुस्तान कॉपर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अरुण कुमार शुक्ला ने हिंदुस्तान कॉपर के हाउस जर्नल में प्रकाशित एक लेख में, कंपनी कर्मचारियों को अस्तित्व के लिए 2020-21 में उत्पादन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved