मुंबई । महाराष्ट्र के सतारा जिले में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि रात 9 बजकर 33 मिनट पर सतारा में भूकंप के हल्के झटके आए. भकूंप का झटका महसूस होते ही लोगों के बीच दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. सतारा में आए इस भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी, ऐसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले 20 जून को सतारा में भूकंप आया था. इस दिन यहां भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के इन झटकों से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई थी. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ था.
गौरतलब है कि शनिवार को दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. इस झटके के बाद बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ने दी. हालांकि झटकों के बाद किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालिया झटके असम के हैलाकंदी जिले और आसपास के इलाकों में शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का केंद्र 63 किलोमीटर की गहराई पर था. अब तक आए 18 भूकंपों में से पांच मिजोरम में आए, उसके बाद असम में चार, मेघालय में तीन और अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक-एक भूकंप आ चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved