img-fluid

कोरोना से ब्राजील में 79 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमित संख्या 21 लाख

July 20, 2020

साओ पाउलो । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,529 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंच गयी है। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 20,98,389 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 716 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 79 हजार के आंकड़े को पार कर 79,488 पहुंच गयी है। ब्राजील में 14 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है। साओ पाउलो में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,15,049 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 19,732 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरो में 1,38,524 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 12,114 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील (20.98 लाख) पहले से ही अमेरिका (37.62 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।

Share:

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख से अधिक हुआ

Mon Jul 20 , 2020
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का आंकड़ा 11,18,107 हो चूका हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 27,503 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 7,00,399 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved