img-fluid

मार्स मिशन ‘होप प्रोब’ हुआ लॉन्च, यूएन ने बढ़ाया उत्‍साह

July 20, 2020

अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पहला मार्स मिशन होप प्रोब आज जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर ली है। यूएई की स्पेस एजेंसी का कहना है कि होप प्रोब सही तरीके से कार्य कर रही है और लॉन्चिंग के बाद से संकेत भेज रही है। वहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने यूएई के इस मिशन की तारीफ करते हुए कहा है कि यूएई का मार्स मिशन पूरी दुनिया के लिए एक योगदान है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतरिक्ष मामलों के कार्यालय की निदेशक सिमोनिटा डी पिप्पो ने कहा कि यूएई हमेशा भविष्य के लिए तत्पर है, यह हमारा अद्भुत साथी है। वियना से स्काइप पर दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मैं होप प्रोब को लेकर उत्साहित हूं। इससे पता चलता है कि यूएई वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में एक मुख्य खिलाड़ी बन रहा है।

होप प्रोब की लॉन्चिंग डी पिप्पो ने कहा, यह बेहद दिलचस्प है कि एक देश जिसके पास कुछ साल पहले तक एक अंतरिक्ष कार्यक्रम या एक अंतरिक्ष एजेंसी नहीं थी, अब मंगल ग्रह की जांच शुरू करने में सक्षम है।

Share:

कोरोना को मात देकर अभ्यास पर लौटे नोवाक जोकोविच

Mon Jul 20 , 2020
बेलग्रेड। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके हैं और एक बार फिर से उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। बेलग्रेड में नोवाक टेनिस सेंटर के मुख्य कोच बोरिस बोस्जाकोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी हमवतन फिलिप क्राजिनोविच के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved