बेलग्रेड। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके हैं और एक बार फिर से उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है।
बेलग्रेड में नोवाक टेनिस सेंटर के मुख्य कोच बोरिस बोस्जाकोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी हमवतन फिलिप क्राजिनोविच के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
जोकोविच उन कई खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने एड्रिया टूर में खेला था और कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक नाइट क्लब में पार्टी भी की थी। इसके बाद जोकोविच, उनकी पत्नी और तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को बाद में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और बाद में उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित कराने में मदद करने के लिए माफी भी मांगी थी। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved