img-fluid

हिंदुस्तान कॉपर के कर्मचारी कठिन दौर के लिए खुद को तैयार रखें : प्रबंध निदेशक

July 20, 2020

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हिंदुस्तान कॉपर ने अपने कर्मचारियों को आगे कठिन समय के लिए तैयार रहने का आवाहन किया है।

हिंदुस्तान कॉपर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अरुण कुमार शुक्ला ने हिंदुस्तान कॉपर के हाउस जर्नल में प्रकाशित एक लेख में, कंपनी कर्मचारियों को अस्तित्व के लिए 2020-21 में उत्पादन की कीमत सीमित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि”जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी की वित्तीय स्थिति मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के कारण खराब है। कोविड -19 महामारी की वजह से हम और भी खराब दौर से गुजर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में, हमें आगे कठिन समय के लिए खुद को तैयार रखना होगा । उन्होंने कहा कि पीएसयू के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए हमें वित्त वर्ष 2020 -21में सभी मोर्चों पर अनुकूलन वातावरण बनाकर लागत में कमी पर जोर देना चाहिए।

हिन्दुस्थान कॉपर के प्रबंध निदेशक का कहना है कि कंपनी के ब्रांड वैल्यू को बरकरार रखने और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए गुणवत्ता पर बल देना होगा। उन्होंने कहा कि समय की यह जरूरत है कि हमें अपना सर्वोत्तम प्रयास करने के साथ एक होकर शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान कॉपर ने वित्त वर्ष 2019 -20 की तीसरी तिमाही में 95.61 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी थी (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

नीतीश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू होः आप

Mon Jul 20 , 2020
पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही बिहार में युद्ध स्तर पर ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था को पुनः बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में बिहार सरकार कोरोना संक्रमितों को इलाज की बुनियादी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved