सतीश बतरा, संत नगर। आगामी समय में होने वाले विधानसभा की कुछ सीटों पर उपचुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा शीर्ष नेता सिंधी समाज का वोट बैंक बनाने के लिए शीघ्र ही किसी एक सिंधी भाषी नेता को निगम अथवा मंडल में अध्यक्ष पद से नवाज सकते हैं। मध्यप्रदेश में सिंधी समाज के 25 लाख से भी ज्यादा वोट है। शिवराज मंत्रिमंडल में सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
हालांकि जबलपुर से सिंधी समाज का अशोक रोहाणी भाजपा से निर्वाचित विधायक भी है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि शीघ्र ही सिंधी समाज के किसी एक नेता को निगम या मंडल मैं अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है सत्ता में प्रतिनिधित्व हेतु जिन नेताओं के नाम सिंधी समाज के तमाम संगठनों तथा संस्थाओं ने भाजपा शीर्ष नेताओं को भेजे हैं, उनमें दुर्गेश केसवानी, प्रकाश मीरचंदानी,भगवानदास सबनानी का नाम सर्वोच्च स्थान पर है।
दुर्गेश केसवानी वर्तमान में मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता है तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के काफी निकटतम हैं। सिंधी समाज में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा व मान सम्मान है। इसी तरह भाजपा नेता प्रकाश मीरचंदानी भी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता है और प्रदेश के तमाम सिंधी भाषी संगठनों से जुड़े हुए हैं। प्रकाश भी प्रदेश सरकार में बैठे कई वरिष्ठ मंत्रियों के निकटतम माने जाते हैं। इसी तरह भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष भगवानदास सबनानी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी पूरे मप्र सिंधी समाज में अच्छी पकड़ है और वे सिंधी समाज को उनके बुनियादी अधिकार दिलवाने तथा समाज कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved