भोपाल। नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां का बालिवुड कनेक्शन सामने आया है। वह अपने एक परिचित सटोरिये से फिल्म को फायनेंस करा चुका है। इस मूवी की अधिकतर शूटिंग भोपाल में हुई थी। खास बात यह थी की इस फि ल्म का डायरेक्टर रहा व्यक्ति भोपाल से ताल्लुक रखता है। यह तमाम जानकारियां पुलिस के सामने आने के बाद पुलिस प्यारे के बालिवुड कनेक्शन की छानबीन भी कर रही है। जानकारी के अनुसार मूलत: भोपाल निवासी एक फिल्म डायरेक्टर प्यारे का करीबी है। जिसके कहने पर प्यारे मियां उसके लिए फायनेंसर तलाशने का काम करता था। लग-भग सात साल पहले भोपाल में एक फिल्म फिल्माई गई थी। जिसमें प्यारे ने एक परिचित प्र यात सटोरिये से रकम इनवेस्ट कराई थी। इस मूवी के कुछ शार्ट्स में एक घर दिखाया गया है। उक्त मकान भोपाल की एक पूर्व महिला पार्षद का था। महिला, प्यारे मियां तथा डायरेक्टर आपस में अच्छे दोस्त हैं। अब पुलिस प्यारे मियां से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि प्यारे और कितनी फिल्मों में रकम फायनेंस करा चुका है। पुलिस को संदेह है कि लोगों की काली कमाई को प्यारे मियां बालिवुड में इन्वेस्ट कराकर वाइट मनी में तबदील कराता था। ऐसा करने के एवज में प्यारे मियां को बड़ा हिस्सा मिलता होगा।
मीडिया से बोला प्यारे मियां, मुझे फंसाया गया
कल प्यारे मियां को पुलिस की टीम विष्णु हाईटेक सिटी शाहपुरा स्थित उस लैट में लेकर पहुंची जहां लड़कियों ने यौन शोषण किए जाने की बात कही थी। मीडिया के सवालों पर प्यारे ने कहा कि मुझे बड़े लोगों ने फंसाया है। हर जुर्म की सजा अदालत तय करती है, इस स्तर पर कार्रवाई सब जाहिर कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में प्यारे ने यहां तक कहा की मैं अपने दोस्तों के नाम नहीं बताउंगा। मैं गद्दार नहीं हूं, मुझे पता है कि पुलिस कैसे काम करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved