चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकारी समिति में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें बीजेपी यूथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। विद्या ने इसी साल बीजेपी का दामन थामा था, ऐसे में इतनी जल्दी ये जिम्मेदारी मिलने से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा है। राज्य में बीजेपी के पास फिलहाल एक भी विधायक नहीं है। ऐसे में विद्या ने सत्ताधारी एआईएडीएमके या फिर इस बार मजबूत दावेदारी पेश कर रही विपक्षी डीएमके की जगह बीजेपी को क्यों चुना और पार्टी के लिए उनके आगे का क्या प्लान है। इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए वीरप्पन की बेटी विद्या ने बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई। पीएम मोदी बेहद सख्त मिजाज के हैं। वो हमेशा एक्टिव रहते हैं साथ ही वो हमेशा सही काम करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो AIADM और DMK जैसी पुरानी पार्टी में क्यों शामिल नहीं हुईं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए खुद कॉल आया था और ये उनके लिए सम्मान की बात है।
29 साल की विद्या रानी ने बीए किया है। साथ ही उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है। विद्या का कहना है कि उनकी दिलचस्पी हमेशा से सोशल वर्क में रही है और ये उनके लिए लोगों की सेवा करने का अच्छा मौका है। जब उनसे पूछा गया कि क्या राजनीति में आने के बाद दूसरी पार्टियों के नेता उनके पिता को लेकर उन पर हमला नहीं करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर किसी को मेरे पिता के बारे में पता है। उनके बारे में कुछ भी नया नहीं है। वो मेरे लिए हमेशा पिता रहेंगे। मैं विकास के कामों पर अपना ध्यान लगाऊंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved