– कल हो सकती है समीक्षा बैठक
इन्दौर। शहर का चप्पा-चप्पा आज सन्नाटे में डूबा नजर आया। जिन सडक़ों पर शहर दौड़ता था, उन पर दूर-दूर तक वाहन नहीं दिख रहे थे। शहर में कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए आज दूसरे सप्ताह भी रविवार को लॉकडाउन किया गया है। इन्दौर के लोगों ने भी इसकी गंभीरता को समझा और अपने घरों में ही सुबह से बंद रहे।
पिछले चार दिनों से जिस तरह से शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है उसको लेकर पिछले सप्ताह से प्रति रविवार लॉक डाउन का निर्णय लिया गया था। आज दूसरा रविवार हैं और आज भी सुबह से ही लोग अपने घरों में हैं। जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील की थी कि कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए कम से कम एक दिन तो घरों में, ताकि बाकी दिनों में लॉकडाउन का निर्णय प्रशासन को नहीं लेना पड़े। पिछले सोमवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि शनिवार को समीक्षा की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन किया जाए या नहीं। हालांकि यह बैठक कल नहीं हो पाई और आज लॉकडाउन के कारण बैठक नहीं होना है। समिति केन्द्र और राज्य सरकार के नए निर्देश का इंतजार कर रही है और उसके बाद ही समीक्षा बैठक और आने वाले दिनों में क्या किया जाए उसका निर्णय किया जाएगा। संभवत: कल दोपहर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक हो सकती है।
पिकनिक स्थलों पर पुलिस तैनात
पूरे शहर को सख्ती से बंद कराया गया है, वहीं शहर के आसपास के पिकनिक स्थलों पर जाने पर भी प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। अनलॉक होने के बाद देखने में आ रहा था कि कुछ लोग रविवार होने के कारण आसपास के पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर पहुंच जाते थे और वहां पार्टी करते थे। इस रविवार भी पिकनिक स्थलों पर लोग नहीं जाए, इसको लेकर संबंधित थानों को निर्देश दिए गए हैं और यहां जाने वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई है। यही नहीं इन पिकनिक स्थलों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं मार्ग में आने वाले होटल और ढाबे तक बंद करा दिए हैं, ताकि वहां भीड़ न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved