नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा समय-समय पर नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की जाती हैं. इन्हीं सब योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना एक महत्वपूर्ण तथा महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा कर माता पिता अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
इसी दिशा में कोरोना वायरस महामारी के संकट में मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खुलवाने वालों को एक बड़ी राहत दी है.
सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जो बेटियों ने 25 मार्च से 30 जून 2020 के बीच 10 साल की उम्र पूरी कर रही हैं, वह अपना खाता खुलवा सकती हैं. पहले इस योजना के तहत जन्म से 10 साल की उम्र पूरी करने वाली बेटियों का ही खाता खुलवा सकते थे.
दरअसल, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कुछ माता-पिता अपनी बेटियों का खाता नहीं खुलवा पाए हैं. ऐसे में उनके लिए अब 31 जुलाई तक का समय दिया गया है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से उम्र सीमा में छूट दी गई है.
“सुकन्या समृद्धि योजना क्या है”
इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं. यह खाता एक डिपॉजिट योजना है. इसमें न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. इस पर सालाना 7.6 प्रतिशत ब्याज दर होती है.
“सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि”
इस योजना के तहत बच्ची के 10 साल के होने से पहले खाता खुलवा लेना चाहिए. इसमें शुरुआती 14 साल के लिए खाते में राशि जमा करनी होती है. यह योजना 21 साल बाद मैच्योर होती है.
“सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे”
अन्य योजनाओं की तुलना में ब्याज दर अधिक मिलता है.
बच्ची की उच्च शिक्षा के लिए बचत कर सकते हैं.
शादी-ब्याह के लिए बचत कर सकते हैं.
मैच्योरिटी वाली धन राशि पर टैक्स नहीं लगता है.
“सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाएं”
इय योजना के तहत खाता नजदीकी डाकघर या सरकारी बैंकों में जाकर खुलवा सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट बैंकों में भी खाता खुलवाने की सुविधा इस योजना में दी गई है.
“सुकन्या समृद्धि योजना के अन्य फायदे”
जब बच्ची 18 साल की हो जाए, तब आप 50 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकते हैं. इस योजना के तहत एक बच्ची के नाम पर केवल एक खाता ही खुलवाया जा सकता है. इसके तहत अधिक से अधिक 2 खाते खुलवा सकते हैं. अगर बच्चे जुड़वां हैं या फिर 3 बच्चियां एक साथ होती हैं, तो इसका फायदा तीसरे बच्चे को भी मिल पाएगा.
मोदी सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना एक महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के द्वारा उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है. जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षणों में जैसे कि उसकी पढ़ाई के दौरान एवं कन्या के विवाह योग्य होने पर इस योजना के द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है.
सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज की दर भी अन्य सभी योजनाओं से अधिक है. यह योजना निश्चित रूप से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगी. (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved