आर्मी जवानों ने लगाए भारत माता जय के नारे
नई दिल्ली। चीन विवाद के बीच सीमाक्षेत्रों का दौरा कर रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास की अग्रिम चौकियों पर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रक्षा मंत्री जब यहां पहुंचे तो सेना के जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास की एक अग्रिम पोस्ट पर पहुंचे। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट पर भारतीय सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ का नारे लगाए। इस दौरान कुछ भारतीय सेना के जवानों ने जो बोले सो निहाल का नारा भी लगाया। रक्षा मंत्री कुपवाड़ा जिले में आज नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट के दौरे के दौरान वहां तैनात सैनिकों से बातचीत में उन्होंने कहा, हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बहुत गर्व है जो हमारे देश की हर हाल में रक्षा कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक अग्रिम पोस्ट की विजिट के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का भी निरीक्षण किया।
रक्षा मंत्री दो दिन के लद्दाख व जम्मू और कश्मीर के दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद के बीच भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह-लद्दाख के लुकूंग सैन्य चौकी का दौरा किया। रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने के साथ लेह-लद्दाख पहुंचकर जहां अग्रिम मोर्चो पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाया वहीं चीन को यह संदेश भी दिया कि बातचीत से हल निकालना ही दोनों देशों के हित में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved