img-fluid

Corona virus संकट के बीच कई देश लगा रहे नई तरह की पाबंदियां

July 18, 2020


टोक्यो । कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जापान ने घरेलू पर्यटन को गति देने के लिए टोक्यो ने छूट की घोषणा वापस ले ली है। स्पेन में भी उत्तरी अरेगन और कातालूनिया क्षेत्र में नए मामले आए हैं। जिसके बाद यहां भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बार्सिलोना में लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। इसके अलावा नाइट क्लब, जिम बंद कर दिए गए हैं।

इसी तरह से इजराइल ने 1900 नए मामले सामने आने के बाद फिर से पाबंदी लगा दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लॉकडाउन से परहेज करते हुए कुछ अंतरिम कदम उठाने की घोषणा की है। इसके तहत सप्ताहांत पर स्टोर, मॉल, सैलून, पर्यटन स्थल, बीच बंद रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स ने पाबंदी बढ़ाने की घोषणा की। उधर, ब्रिटेन में एक अगस्त से पाबंदी में ढील दिए जाने का फैसला किया गया है। देश में शुक्रवार तक संक्रमण से 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में शुक्रवार को नौ ऐसे मामलों की पुष्टि हुई जिसमें लोग बाहर से आए हुए थे। शिनजियांग में भी संक्रमण के छह मामले आए। इसके अलावा 11 और लोग संक्रमित मिले लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे। चीन कोविड-19 के कुल मामलों में बिना लक्षण वाले मामलों को शामिल नहीं करता है। विश्व में संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है। देश के घनी आबादी वाले गुटेंग प्रांत में कई नए मामले आए हैं। ऐसे में सरकार ने कुछ पाबंदी लगाने की घोषणा की है।

Share:

अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको जाने की रोक की अवधि 20 अगस्त तक की, सीमाएं बंद रहेंगी

Sat Jul 18 , 2020
वॉशिंगटन । कोरोना महामारी के चलते अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के लिए आवाजाही पर लगी रोक अगले एक महीने के लिए बढ़ा दी है. यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के कार्यवाहक सचिव चाड वुल्फ ने इस संबंध में बताया है, उन्‍होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मेक्सिको और कनाडा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved