जल्द जारी होगी नई गाइडलाइंस- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुछ राज्यों और शहरों में दोबारा से लॉकडाउन लगाया गया है। उत्तराखंड में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। राज्य में ये लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लागू होगा। इसके लिए जल्द ही गाइलाइंस भी जारी किए जाएंगे। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को इस बात का एलान किया।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील करने और शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के दौरान उन्हें इस बारे में विचार करने को कहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के हरसंभव उपाय पर पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए।
हालांकि, मुख्यमंत्री रावत ने यह भी कहा कि जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे और जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले। अब राज्य में शनिवार और रविवार को जो लॉकडाउन लागू किया है उसके गाइलाइन का इंतजार है।
उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में कोविड 19 मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 11 जुलाई को 45 मामलों में महामारी की पुष्टि हुई थी, लेकिन 12 जुलाई को 120, 13 जुलाई को 71, 14 जुलाई को 78, 15 जुलाई को 104 और गुरुवार को (16 जुलाई) को एक दिन में सर्वाधिक 199 मामले सामने आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved