• img-fluid

    बिजली बिलों में भारी धांधली, भड़के उपभोक्ता

  • July 17, 2020

    • बगैर मास्क लाइन में खड़े उपभोक्ता से करोना का खतरा

    संतनगर। उपनगर में बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत मंडल द्वारा अनाप-शनाप बिल भेजने तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आम नागरिकों को मोबाइल पर भेजें के एसएमएस के अनुसार उनके बिल में सुधार न करने से उपभोक्ता भड़क गए हैं। यहां स्थित बिजली ऑफिस में बिल सुधारने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और यहा कुछ लोग भी मास्क पहनकर नहीं आ रहे है। जिससे यहां पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। बिजली ऑफिस में भी उन्हें वहां मौजूद अधिकारी बिल कम करने के बजाए यह कहकर बेरिंग लोटा रहे हैं बिजली बिल केवल बीपीएल कार्ड धारकों के ही कम होंगे।
    अधिकांश बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बिजली ऑफिस में मौजूद जेई गौरव अटूट को बताया कि बिजली बिल कम करवाने नहीं आए लेकिन उन्होंने जितना यूनिट बिजली जलाया है उतने का ही विद्युत मंडल उनसे भुगतान ले। विद्युत मंडल ने उनके बिलों में अनाप-शनाप पैसे जोड़ करके यूनिट खपत से 4 गुना बिल बनाकर भेजा है। और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ऑनलाइन जो बिल भुगतान किए हैं उसे भी नहीं काटा गया है। विद्युत मंडल के जेई कभी सरवर डाउन का बहाना बनाकर तो कभी लंच टाइम कहकर उपभोक्ताओं को वहां से रवानगी देते हुए देखे गए। भोक्ता ने बिजली ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों से मांग की है कि जो लोग बगैर मास्क पहनकर के कार्यालय में प्रवेश करते हैं उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई करें अथवा उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं दे। क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से ही कोरोना संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है।

    Share:

    झूलेलाल चालीहा उत्सव शुरू, रोजाना होंगे भजन-कीर्तन

    Fri Jul 17 , 2020
    संतनगर। उप नगर में गुरुवार को भगवान झूलेलाल चालीहा उत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। यहां के झूलेलाल मंदिरों में पूजा आराधना के बाद श्रद्धालुओं ने 40 दिन का उपवास शुरू कर दिया। एच वार्ड स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल चालीहा साहब उत्सव समिति द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved