नई दिल्ली । एक दिन की राहत के बाद आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर डीजल का दाम बढ़ा दिया है। तेल कंपनियों ने आज जहां पेट्रोल की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया वहीं डीजल की कीमतों में 15 से 17 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी।
उल्लेखनीय है कि बीते चार दिनों से डीजल के दाम में हो रही वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल अब पेट्रोल से करीब 70 पैसे महंगा हो गया था। इससे पहले रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर और सोमवार को 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 18 दिनों से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोत्तरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर। लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल की नई दरें
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है वहीं, डीजल की कीमत 81.35 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.49, 79.56 और 78.37 रुपये है।
पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमतें 21 बार और डीजल की 27 बार रिवाइज हो चुकी हैं। इस दौरान दोनों पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में इजाफा ही हुआ। कीमतें बढ़ने से पहले दिल्ली में 6 जून को पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर था। वहीं दिल्ली और राजस्थान में वैट बहुत अधिक है। दिल्ली सरकार ने 5 मई को डीजल पर लगभग 16.75% से 30% तक वैट बढ़ा दिया था, जो 250 रुपये प्रति किलोलीटर एयर एंबिएंस शुल्क के अतिरिक्त होता है। राजस्थान में डीजल पर वैट 22% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved