एक टैंडर आया और एक ही अलॉट कर दिया
इन्दौर। महात्मागांधी मेडिकल कॉलेज की जमीन के एक हिस्से को टेनिस क्लब को दिए जाने को लेकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अरबों रूपए की बेशकीमती सरकारी जमीन टेनिर्स कोर्ट बनाने के लिए दे दी और टैंडर में ऐसी शर्तें रखी गई कि एक ही व्यक्ति ने इसे पूरा किया है। शिकायतकर्ता अभिजीत पांडे ने बताया कि यह जमीन साजिद लोदी को दी गई है। इसके टैंडर पिछले साल बुलाए गए थे। इसके लिए जो शर्तें रखी गई थी, उसके केवल एक ही व्यक् ितने पूरा किया, जबकि एक ही निविदा आने पर फिर से निविदा जारी की जाती है, लेकिन टैंडर अलॉट कर दिया गया। इसमें केवल एक कोर्ट ही डॉक्टर तथा मेडिकल स्टूडेन्ट उपयोग कर पाएंगे और बाकी तीन कोर्ट पर एकेडमी चलाई जाएगी। लोकायुक्त के साथ-साथ अन्य विभागों को भी इसकी सप्रमाण शिकायत कर जांच की मांग की गई है और टैंडर को निरस्त कर फिर से अलॉट करने के लिए कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved