कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है।ट्रेलर में कुणाल खेमू नंदन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक आम आदमी है नंदन पैसों की तंगी की मार झेल रहा है। एक दिन उसे काम के दौरान एक लाल रंग का सूटकेस मिलता है और वो सबसे पूछता है कि ये सूटकेस किसका है।कोई जवाब नहीं मिलने पर नंदन उस लाल रंग के सूटकेस को खोलकर देखता है। नंदन पैसों से भरा सूटकेसदेखकर हैरान होता है. वो सूटकेस को घर ले आता है और बहुत खुश होता है।
वहीं इस सूटकेस की तलाश एमएलए और गुंडे भी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत दिलचस्प और मजेदार है। कुणाल खेमू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी ।इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा–‘सब कह रहे है की इस बैग में कुछ काला है आप खुद ही देख लीजिये ! #लूटकेस ट्रेलर आ गया !फिल्म आ रही है 31 जुलाई को #लूटकेस !’
फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा गजराज राव, विजय राज और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में गजराज राव एमएलए की भूमिका में, रणवीर शौरी इंस्पेक्टर की भूमिका में और विजय राज डॉन की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
‘लूटकेस’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी रेड सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहें हैं. फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रस्तुत करेगा। यह फिल्म पहले 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी न किसी वजह से इसकी रिलीज डेट टलती गई और फिर देश में लगे लॉकडाउन में इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना भी सम्भव नहीं था, जिसके बाद निर्माताओं ने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया। अब इस फिल्म का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को प्रीमियर होगा।