वॉशिंगटन । अमेरिका ने चीन को सीधे तौर पर कड़ा संदेश दिया है कि यदि उसने भारत के साथ दुश्मनी की तो वह हर हाल में भारत के साथ खड़ा नजर आएगा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए चीन से कहा है कि अगर चीन उसके मित्र देशों को परेशान करने की कोशिश करेगा तो वह दक्षिण चीन सागर से हिमालय तक अपने मित्र देशों के साथ खड़ा होगा । जिसके बाद अब सभी कूटनीतिज्ञ मान रहे हैं कि यदि भारत-चीन के बीच किसी भी मोर्चे पर झगड़ा होता है तो अमेरिका पूरी तरह से हर मोर्चे पर भारत का साथ देता नजर आएगा।
अमेरिका विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जब दुनिया कोविड से लड़ रही है तो चीन ने अपने नापाक अभियान को और बढ़ा दिया है । ऐसे में दक्षिण चीन सागर के मुद्दों का प्रभाव आर्कटिक, हिंद महासागर, भूमध्यीय सागर के साथ अन्य जलमार्गों पर भी पड़ता है, इसलिए चीन को तुरंत ही अपने इस प्रकार के सैन्य अभियानों से दूर हो जाना चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि चीन के नहीं मानने के कारण ही आज अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। यूएस में हांगकांग स्वात्तता कानून पर हस्ताक्षर हुए जो कि उसे चीन को अत्याचार के लिए जिम्मेदार ठहराने के ज्यादा अधिकार देने वाला है को भी इसी नजरिए से देखा जा सकता है।
वहीं, इसी तरह से अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को खारिज कर दिया है। अमेरिका का इस मामले में साफ तौर पर यही कहना है कि विश्व समुदाय उसे इस सागर को समुद्री साम्राज्य की तरह इस्तेमाल नहीं करने देगा। यदि वह ऐसा करना चाहता है तो यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है, जिसे कभी स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। इसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अब तक कई बार स्पष्ट रूप से भी कहा है कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर के अधिकतर इलाकों पर चीन के दावे को अवैध मानता है ।
In recent months, while world has focused on fight against COVID-19, People’s Republic of China has doubled-down on its campaign to impose an order of “might makes right” in the South China Sea: US State Dept quotes David R. Stilwell,Asst Secy Bureau of East Asian&Pacific Affairs pic.twitter.com/2cu0IOSutB
— ANI (@ANI) July 16, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved