• img-fluid

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तहरीक-ए-तालिबान के नेता महसूद पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दी

  • July 17, 2020

    संयुक्‍त राष्‍ट्र । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति (UNSC) ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नेता नूर वली महसूद पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसने इस आतंकी का नाम प्रतिबंधित लोगों और संस्थाओं की सूची में डालने को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद महसूद की संपत्ति फ्रीज करने के साथ ही उस पर यात्रा और हथियारों के प्रतिबंध लग गए हैं।

    बतादें कि इससे पहले ही अमेरिका की ओर से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख नूर वाली महसुद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया गया है, पिछले साल सितंबर में महसुद के साथ अन्य 11 लोगों को भी अमेरिका ने इस सूची में डाला था । 9/11 की बरसी से एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संदिग्ध आतंकवादियों और उन्हें वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले लोगों और समर्थकों को पकड़ने के अपने प्रशासन की क्षमता में विस्तार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें कि तमाम संगठन एवं आतंकियों को सूची में डाला गया था उसमें इसका नाम भी प्रमुखता से रहा है।

    उस समय अमेरिकी विदेश विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि नूर वाली महसुद के साथ विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) की सूची में हिजबुल्ला, हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, आईएसआईएस, आईएसआईएस-फिलीपींस, आईएसआईएस-पश्चिमी अफ्रीका, तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान जैसे पूर्व नामित आतंकवादी संगठनों के नेता भी शामिल हैं ।

    Share:

    भारत में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की रिकवरी दर 63 फीसदी हुई

    Fri Jul 17 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी से अधिक रही यानी अब तक 6.34 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved