इस्लामाबाद। हिंदुस्तान की मोदी सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाने के कारण तथा चौतरफा दबाव पड़ने पर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने आखिरकार घुटने टेक दिए हैं । पाकिस्तान की जेल में बंद और फांसी की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान आखिरकार काउंसलर एक्सेस देने पर राजी हो गया है। पाकिस्तान की सरकार ने जैसे ही फर्जी तरीके से जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की पुष्टि की, वैसे ही इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय दूतावास के दो उच्च अधिकारी जेल में कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि फांसी की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए जाधव के पास सिर्फ 4 दिन ही बचे थे, जिसको लेकर अब भारत की मोदी सरकार 1 मिनट भी जाया नहीं करना चाहती। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाकर उसे फांसी देने पर आमादा है, लेकिन भारत सरकार पाकिस्तान की कोई भी चाल कामयाब होने से रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। सनद रहे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भी पाकिस्तान के रवैया की आलोचना करते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर पहले ही रोक लगा दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved