• img-fluid

    भारतीय उच्चायोग के अधिकारी कुलभूषण जाधव से आज कर सकते हैं मुलाकात

  • July 16, 2020

    नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए काउंसुलर एक्सेस (बिना शर्त अनुमति) देने के लिए कहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव ने सजा की समीक्षा याचिका दायर करने से इनकार कर दिया था। भारत की सख्ती के बीच अब ऐसी खबरें हैं कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी आज कुलभूषण जाधव से मुलाकात कर सकते हैं। अब से कुछ देर में काउंसुलर मुलाकात हो सकती है, भारतीय उच्चायोग का अधिकारी के साथ-साथ वकील भी मौजूद रह सकते हैं।
    मुलाकात के बाद ही रिव्यू पिटीशन दाखिल हो सकती है। पाकिस्तान के नए अध्यादेश के मुताबिक इस्लामाबाद हाई कोर्ट में भारत के पास समीक्षा याचिका दाखिल करने के लिए 19 जुलाई तक की मियाद है, लेकिन 18 और 19 जुलाई को शनिवार, रविवार होने के कारण 17 जुलाई यानी कल तक का ही कामकाजी समय है।
    पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। इसके कुछ हफ्तों बाद भारत ने जाधव को दूतावास पहुंच नहीं दिये जाने और उसे सुनाई गई मौत की सजा को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में अपील की थी। आईसीजे ने तब पाकिस्तान को सजा पर अमल करने से रोक दिया था।
    हेग स्थित अदालत ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान को जाधव को दोषी ठहराए जाने और सजा पर प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करना चाहिए और बिना किसी देरी के उसे भारतीय दूतावास की पहुंच उपलब्ध करानी चाहिए। पाकिस्तान ने हाल ही में कहा था कि जाधव ने विकल्प दिये जाने के बावजूद अपनी सजा के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर करने से इनकार कर दिया है। इसके कुछ घंटों बाद ही भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को “स्वांग” करार देते हुए कहा कि जाधव को अधिकार छोड़ने के लिये “मजबूर” किया गया।

    Share:

    विजयवर्गीय का बड़ा बयान , बंगाल में ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था

    Thu Jul 16 , 2020
    कोलकाता . भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. विजयवर्गीय ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दक्षिण बंग प्रांत कार्यवाहक जिष्णु बसु द्वारा जारी एक वीडियो संदेश को रिट्वीट करते हुए उपरोक्त आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved