वॉशिंगटन । अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना महामारी से अमेरिका में अब तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को अमेरिका में 70 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए और 958 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 36 लाख 15 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 40 हजार 101 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 16 लाख 44 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है. 18 लाख 31 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. अमेरिका में कुल 4 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
पूरे अमेरिका की बात की जाए तो यहां के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 430,277 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,495 लोग मारे गए हैं. इसके बाद यदि कोरोना वायरस से कई अन्य राज्य प्रभावित है तो वह कैलिफॉर्निया है, इस राज्य में 355,285 कोरोना मरीजों में से 7,361 लोगों की मौत कोविड-19 वायरस से अब तक हो चुकी है. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी कारोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved