नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12.4 फीसदी उछलकर 4,272 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3802 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 8.5 फीसदी बढ़कर 23,665 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21,803 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2020-21 में स्थिर मुद्रा के आधार पर उसका राजस्व 2 फीसदी तक बढ़ेगा। वहीं, कंपनी ने कोविड-19 संकट के कारण व्याप्त अनिश्चितता के चलते मार्च तिमाही का परिणाम घोषित करने वक्त चालू वित्त वर्ष के राजस्व का अनुमान नहीं बताया था।
उल्लेखनीय है कि स्थिर मुद्रा के आधार पर जून तिमाही में सालाना हिसाब से कंपनी का राजस्व डेढ़ फीसदी बढ़ा है। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा कि बड़े सौदों तथा पहली तिमाही के हमारे प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए हमारा भरोसा बेहतर हुआ है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved