जयपुर राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और बागी हो चुके पूर्व डिप्टी सीएम सीएम सचिन पायलट के बीच झगड़े को कम करने के लिए अब कांग्रेस हाईकमान ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एकमत से आखरी समय तक बगावत पर उतरे सचिन पायलट को मनाने पर जुट गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को खुला निमंत्रण देते हुए पार्टी और परिवार में एक बार पुनः खुले मन से लौट आने की अपील की है। सुरजेवाला ने कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए तो वह भूला नहीं कहा जाता है। आपकी जो भी समस्या है उसे पार्टी फोरम में आकर रखिए मिल बैठकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पार्टी ने भारी मन से सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई करने को मजबूर हुई है। इस प्रकरण से पार्टी हाईकमान भी काफी व्यथित है । सभी की इच्छा है कि नाराज सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक सभी अपने परिवार में वापस लौटें, जयपुर में आकर पार्टी फोरम में मिलजुल कर बात करें, उनकी हर समस्या का समाधान ढूंढा जाएगा। सुरजेवाला ने सचिन पायलट का नाम लेते हुए यह भी कहा कि आप अभी जहां जिस होटल में हैं , वहीं से बाहर आकर मीडिया में बयान दीजिए और कहिए कि हमारी कांग्रेस पार्टी में निष्ठा है और वहां से सीधे अपने घर जयपुर आइए, वहीं पर पार्टी फोरम के अंदर सारी समस्याओं का निदान निकाला जाएगा। कांग्रेश प्रवक्ता सुरजेवाला के इस बड़े बयान के बाद यह साफ हो चला है कि कांग्रेस बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है, इसीलिए उसने बातचीत का एक बार फिर से खुला निमंत्रण उन्हें दिया है। सुरजेवाला ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा पर साजिश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया है। गौरतलब है कि सचिन पायलट थोड़ी देर पहले ही हरियाणा के मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल में पहुंचे हैं, जहां उनके समर्थक विधायक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ठहरे हुए हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved